सैमसंग ने लांच किये गैलेक्सी एम 10 और एम 20, जानिए स्पेसिफिकेशन
सैमसंग आज अपनी एम सीरीज से पर्दा उठाने वाले हैं। कंपनी इस नयी सीरीज के जरिये दो नए स्मार्टफोन लांच करने वाली हैं, गैलेक्सी एम 10 और गैलेक्सी एम 20। ये दोनों ही बजट स्मार्टफोन हैं जिनमे इन्फिनिटी वी डिस्प्ले दी गयी हैं। हमारा देश वो पहला देश हैं जहाँ स्मार्टफोन गैलेक्सी एम की लॉन्चिंग सैमसंग कंपनी द्वारा होगी।

इन स्मार्टफोन में इंफिनिटी वी डिस्प्ले के साथ साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप भी हैं। गैलेक्सी एम 10 की शुरुआती कीमत 7990 रुपये हैं। बेस मॉडल में 2 जीबी राम के साथ 16 जीबी की इंटरनल स्टोरगर दी गयी हैं। इन स्मार्टफोन में फेस अनलॉक का फीचर भी हैं तथा 5000 एमएएच की बैटरी भी हैं। दूसरे वैरिएंट में 3 जीबी राम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज हैं और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये आप इनकी स्टोरेज बड़ा भी सकते हैं। ये एंड्राइड 8.1 ओरिओ से लैस हैं।
गैलेक्सी एम 10
डुअल सिम वाले सैमसंग गैलेक्सी एम 10 की डिस्प्ले 6.2 इंच की हैं और साथ ही साथ इसका आस्पेक्ट रेशिओ 19:5:9 हैं। रियर में दो कैमरा दिए गए हैं – एक सेंसर 13 मैगपिक्सेल्स का हैं जबकि दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस हैं। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो भी हैं। इसका डायमेंशन 156.4 x 74.5 x 8.8 मिलीमीटर हैं।

गैलेक्सी एम 20
गैलेक्सी एम 20 में 6.3 इंच की एलसीडी इंफिनिटी वी डिस्प्ले हैं जो की फुल एचडी प्लस हैं। इसका आस्पेक्ट रेशिओ 19:5:9 हैं। इसमें डुअल रियल कैमरा होने के साथ ही साथ उल्ट्राकोर प्रोसेसर दिया गया हैं। इस फ़ोन की बैटरी 5000 एमएएच की हैं जो की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

गैलेक्सी एम 10 और एम 20 दोनों ही स्मार्टफोन सैमसंग की ऑनलाइन स्टोर और अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होंगे।

I am passionate about writing on Fashion, Make Money Online , Travel , Sports and other interesting topics. I am house wife | writer | TikTok Addicted | Youtuber | UC Media Writer | You can connect me on Twitter, Facebook and Instagram.