RRR Movie Poster and Release Date:2021
SS Rajamouli साउथ इंडियन मूवी के मशहूर डायरेक्टर ने RRRMovie (Raama Roudra Rushitam) को लेकर announcement किया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से फैंस को बताया है की RRR movie के शीर्षक का लोगो और मोशन पोस्टर कल जारी हो जाएगा! bollywood फिल्म अभिनेता Ajay Devgn ने अपने twitter handle @ajaydevgn तथा अभिनेत्री Alia Bhatt ने @aliaa08 से इस बात की पुष्टि की है।
RRR Movie तेलुगु फिल्म industry की सबसे बहुप्रतीक्षित बड़े बजट की फिल्मों में से एक है जिसकी Release date 8 January 2021 बतायी जा रही है, इससे पहले यह film खबर मिली थी कि इस movie को 30 जुलाई 2020 को बड़ी screen पर release किया जायेगा। अगर फिल्म मेकर्स की माने तो ,RRR Movie का बजट 350-400 करोड़ रुपये के आस-पास है। film के set को 1920 के दशक को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसी फिल्म से Alia Bhatt , south फिल्मों में debut करेंगी
RRR movie Cast and Storie
RRR Movie (Raama Roudra Rushitam) भारतीय तेलुगु-भाषा की अवधि की एक्शन फिल्म है। जिसे SS Rajamouli द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में N. T. Rama Rao Jr., Ram Charan, Alia Bhatt और Ajay Devgn के द्वारा अभिनय किया गया हैं। इस movie में Alia Bhatt , Actor Ram charn के Opposite अभिनय नज़र आने वाली हैं।
https://tadkahub.com/movie-download/khatrimaza-2020-proxy-website/
RRR Movie एक काल्पनिक कहानी पर based है जो भारत के स्वतंत्रता सेनानियों, Alluri Sitarama Raju and Komaram Bheem के जीवन इर्द-गिर्द घूमती है, लोगों का मानना है की इन लोगों ने 1920 में अपने देश के लिए British Rule और Nizam’s of Hyderabad के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म की कहानी उनके आत्म-निर्वासित निर्वासन के दौरान उनके जीवन की एक काल्पनिक लोक कथा पर आधरित है।